बांग्लादेश : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में देर रात हुई भर्ती

Bangladesh-Ex-PM-Khalida

नई दिल्ली/ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को गुरुवार एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 79 वर्षीय बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष अपने आवास गुल्शन से रात के 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल पहुंचीं। बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य सायरुल कबीर खान ने इसकी जानकारी दी। उनके फिजिशियन प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने उन्हें कुछ टेस्ट कराने को कहा है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें प्राइवेट केबिन में रखा गया है।

फिजिशियन ने कहा, टेस्ट के नतीजों की समीक्षा के बाद उनके उपचार के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी। 21 अगस्त को खालिदा जिया 45 दिनों के इलाज के बाद घर लौट आई थीं। बता दें कि पिछले पांच वर्षों से बांग्लादेश की पूर्व पीएम नजरबंद थीं। इस साल छह अगस्त को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग के पतन के बाद जिया को उनके खिलाफ सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया।

बीएनपी प्रमुख लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से जूझ रही हैं, जिसमें लिवर सिरोसिस, अर्थराइटिस, मधुमेह, और समस्याएं शामिल हैं।  23 जून को उनके चेस्ट में पेसमेकर लगाया गया था। 2021 में लीवर सिरोसिस का पता लगने के बाद से उनके डॉक्टर उन्हें विदेश भेजने की सिफारिश कर रहे हैं। इस महीने खालिदा जिया को पांच अलग-अलग मामलों में बरी कर दिया गया था। उन्होंने 1991-1996 और 2001-2006 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *