बांग्लादेश : हिंदू और उनके धार्मिक स्थलों पर कट्टरपंथियों का बरपा कहर, गली-गली में आतंक का मंजर

Bangladesh-Hindus-Assault-Muslim

नई दिल्ली/ढाका : बांग्लादेश में हिंदू और उनके धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। उपद्रवी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं को घेर-घेर कर मार रहे हैं। गलियों, सड़कों और चौराहों पर उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश की यूनुस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसा लग रहा है, जैसे सरकार ने उपद्रवियों को हिंदुओं पर हमले करने की खुली छूट दे रखी है। बांग्लादेश में गली-गली तांडव नजर आ रहा है।

बड़ी संख्या में हिंदू असहाय होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं, मगर धार्मिक आधार पर मुस्लिम धर्म के लोग अल्पसंख्यकों पर कहर बरसा रहे हैं। बीते 24 घंटों में हिंदुओं के सैकड़ों घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को तोड़ डाला गया है। हिंदुओं पर डंडे बरसाए गए हैं, उनके घरों और दुकानों में आग लगाई गई है। बहन-बेटियों और महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है, लेकिन इन उपद्रवियों को रोकने वाला कोई नहीं है। बांग्लादेश की पुलिस और प्रशासन ने जैसे अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है। यह सब सरकार और पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है।

सड़कों पर खुलेआम घूम रहे गुंडे : हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले उपद्रवी गुंडे सड़कों पर खुल्ला घूम रहे हैं। उनके हाथों में डंडे, धारदार हथियार और अन्य घातक वस्तुए हैं, जिससे वह हिंदुओं और उनसे जुड़े प्रतीकों पर घातक हमले कर रहे हैं। अल्पसंख्यक हिंदू अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग रहा है, लेकिन अब वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं रह गया है। इसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो हिंदुओं पर बेरहम हमलों की गवाही दे रहे हैं।

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष ने पोस्ट किया हमले का वीडियो : इस्कॉन मंदिर कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने भी इस हमले का एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि 24 घंटे हिंदुओं और उनसे जुड़े प्रतीकों पर हमले हो रहे हैं, इसे कौन रोकेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *