नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी गुस्सा जाहिर किया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी के सामने जब उनसे बांग्लादेश की यूनुस सरकार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों में एक बड़ा संकेत दे दिया. हां, जब उनसे पूछा गया कि बांग्लादेश में चल रहे संकट में क्या अमेरिकी ‘डीप स्टेट’ का हाथ है? ट्रंप ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मैं बांग्लादेश (का मुद्दा) प्राइम मिनिस्टर मोदी पर छोड़ता हूं. यह कहते हुए वह पीएम मोदी को देखने लगे.
जिस समय व्हाइट हाउस में ट्रंप और मोदी की मुलाकात चल रही थी, वहां से थोड़ी ही दूरी पर बांग्लादेश के लोग देश की अंतरिम सरकार के अंसवैधानिक शासन को खत्म करने की मांग के साथ प्रोटेस्ट कर रहे थे. समझा जा रहा है कि ट्रंप का यह कहना कि बांग्लादेश का मुद्दा मोदी देखेंगे, एक तरह से भारत को खुली छूट देने का इशारा है.
गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका की मौजूदा सरकार के कई टॉप नेता और अधिकारी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर मुखर होकर बोलते रहे हैं. पिछले साल पड़ोसी देश बांग्लदेश में पीएम शेख हसीना को पद छोड़कर देश से भागना पड़ा था. उन्होंने भारत में शरण ली थी. वहां हिंदुओं के मंदिरों, घरों और समुदाय पर लगातार हमले हुए.
MAGA पर बोले मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प अक्सर MAGA (make america great again) के बारे में बात करते हैं. भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ MIGA है और साथ मिलकर, भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी कर रहे हैं.’