अमृतसर : बैंकॉक घूमने गया एक व्यक्ति वहां से करोड़ों रुपये की नशे की खेप लेकर लौटा। जैसे ही व्यक्ति अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान से उतरा तो कस्टम विभाग ने उसे दबोच लिया। जब उसके बैग की चेकिंग की गई तो उसमें से बिस्कुट, चिप्स और कैंडी के ढेर सारे पैकेट मिले, लेकिन इन पैकेटों में बिस्कुट, चिप्स और कैंडी नहीं बल्कि नशा पैक किया हुआ था। कस्टम विभाग के कर्मियों ने जब ये पैकेट खोले तो वे भी हैरान रहे गए। इन पैकेट में से गांजा बरामद हुआ है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से बैंकॉक से श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री से कस्टम चेकिंग के दौरान साढ़े सात करोड़ रुपये गांजा बरामद हुआ है। आरोपी यात्री का नाम चन्नन सिंह और उसके पास भारतीय पासपोर्ट था। आरोपी कुछ दिन पहले ही बैंकॉक गया और सोमवार को फ्लाइट लेकर वापिस लौटा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी मुताबिक आरोपी चन्नन सिंह सोमवार को फ्लाइट संख्या आईएक्स 167 से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एक-एक यात्री कर सभी बाहर आ रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने एक बैग कैरी किया हुआ था। कस्टम विभाग को आरोपी पर संदेह हुआ तो तुरंत उसके बैग की अच्छे से चेकिंग की गई। बैग के अंदर कपड़ों के भीतर बिल्कुट, चिप्स, कैंडी आदि की पैकिंग वाले डिब्बों में गांजे के पैकेट छुपाए थे। जिनका कुल वजन 7.7 किलो है। इसकी बाजार में कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
इसके बाद कस्टम विभाग ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ताकि आरोपी का पुराना रिकार्ड भी पता चल सके और साथ ही उसके लिंक किन लोगों के साथ हैं, उसके बारे भी जानकारी मिल सके।