बिहार : बेगूसराय में भतीजे को चाची से हुआ एकतरफा प्यार, शादी करने के लिए चाचा को ही मार डाला

Begusarai-Murder-Bihar-Love-Aunty

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में इन दोनों प्रेम प्रसंग में लगातार आपराधिक वारदातों में इजाफा देखा जा रहा है। कहीं-कहीं तो यह प्यार दोनों तरफ से होता है लेकिन कहीं कहीं एकतरफा प्यार में भी बड़े-बड़े कांड हो जाते हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां अपनी चाची से एक तरफा प्यार करने वाले भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या यह सोचकर किया कि चाचा नहीं रहेंगे तो चाची आज न कल उसे अपना जीवन साथी बना ही लेगी।

11 मई को मिली थी युवक की लाश : जानकारी के अनुसार, वारदात 11 मई की है। पुलिस को सूचना मिली कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मिल्की बहियार में एक युवक का शव फेंका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। वही मृतक की पहचान सकरौली गांव के वार्ड नंबर-4 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा के 32 वर्षीय बेटे चंदन शर्मा के रूप में की गई।

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा : पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया और इस मामले में मुख्य आरोपी मृतक के भतीजे और उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया एक देसी कट्टा और एक खोखा के साथ मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया : पुलिस की पूछताछ में आरोपी छोटू कुमार ने बताया कि वो अपने चाचा की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। छोटू ने पुलिस को बताया कि चाचा परदेस में रहते हैं। चाची घर में अकेली रहती थी। मैं अपनी चाची से एकतरफा प्यार करता हूं। मुझे लगा कि चाचा को रास्ते से हटा देंगे तो चाची को आसानी से अपना लूंगा। इसलिए मैंने दोस्त बिट्टू से बात कर प्लानिंग की और रास्ते में चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में डीएसपी ने क्या कहा : घटना के संबंध में डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। इनपुट के आधार पर पुलिस ने छोटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। छोटू पहले तो बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन थोड़ी सख्ती के बाद वो टूट गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया।

छोटू ने बताया कि, गांव के ही रहने वाले बिट्टू कुमार के साथ मिलकर उसने चंदन कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या की और बिट्टू को हथियार छिपाने को लिए दे दिया। बदमाशों ने हत्या के बाद कट्टा को जमीन के अंदर छिपा दिया था। दोनों बदमाशों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बिट्टू कुमार को सकरौली स्थित उसके घर से पकड़ा। बिट्टू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया कटा भी उसके घर के पास  जमीन खोदकर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *