कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंगलवार को रौद्र रूप में नजर आईं. फायर ब्रांड सीएम के तौर पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी को घेरा, वहीं दूसरी ओर दीदी ने सुवेंदु अधिकारी को भी लपेटे में लेते हुए जमकर फटकार लगाई. ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए अचानक अपने इस्तीफे की बात कह दी तो थोड़ी देर के लिए भरी सभा में सन्नाटा छा गया.
मेरे पास शिव मंदिर… तो इस्तीफा दे दूंगी-ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आलोचकों पर तीखा पलटवार किया. खासकर उन नेताओं पर जो ममता बनर्जी को हिंदू धर्म का अपमान करने वाला बताते हैं. उनके निशाने पर बीजेपी के वो नेता भी रहे जिन्होंने आतंकियों से संबंध होने का आरोप लगाया. अपने भाषण में ममता ने फायर नहीं वाइल्ड फायर होते हुए कहा, ‘जो लोग मुझे हिंदू धर्म विरोधी बता रहे हैं, वो जान लें कि मेरे घर की दीवार पर शिव मंदिर है. तुम्हारी इतनी ताकत नहीं कि मुझे कुछ कर सको’.
‘प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगी’ : ममता बनर्जी ने ये भी कहा, ‘अगर कोई यह साबित कर दे कि मेरा जम्मू-कश्मीर या अन्य किसी आतंकवादी समूह से संबंध है, तो मैं एक दिन में मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगी. प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर पूछूंगी कि क्या मैं आतंकवादी हूं? मुझे मुस्लिम लीग से जोड़ने की कोशिश हो रही है. मुझे कश्मीर और बांग्लादेश के आतंकियों से जोड़ने की साजिश रची जा रही है’.