कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक पिता और पुत्र हिंसा प्रभावित समसेरगंज इलाके के जाफराबाद में अपने घर में घायल पाए गए थे। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का आरोप- बदमाशों ने लूट के बाद मारी चाकू : मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट के दौरान दोनों पर चाकू से कई हमले किए थे। वहीं अधिकारी ने कहा कि एक अलग घटना में, समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगने की खबर सामने आई है। वक्फ कानून के विरोध के दौरान शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के सूती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा की सूचना मिली थी।
पुलिस ने अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध-प्रदर्शन को लेकर दो दिन हिंसा भड़की। सबसे पहले 8 अप्रैल को फिर 11 अप्रैल को, जिसमें अभी तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम ममता की अपील- हिंसा न करें : वहीं इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है। जबकि हिंसा के मामले में भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे की संपत्तियों में तोड़फोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।