‘जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां मत जाओ..जम्मू जाओ लेकिन कश्मीर मत जाओ’-सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता : आज बिहार में पहचान को लेकर चुनाव आयोग का अभियान चल रहा है और इसके बाद यही अभियान बंगाल में भी चल सकता है. जहां अगले साल ही विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन बंगाल से आज का हमारा विश्लेषण चुनाव आयोग को लेकर नहीं है. बल्कि उस अपील को लेकर है जो बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने की है. सुवेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां मत जाओ. आखिर सुवेंदु अधिकारी को ऐसा क्यों कहना पड़ा कि जम्मू जाओ लेकिन कश्मीर मत जाओ. तो इसके पीछे ममता बनर्जी और उमर अब्दुल्ला की ताज़ा मुलाकात का अहम रोल है.

बंगाल दौरे पर उमर अब्दुल्ला : जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और पश्चिम बंगाल पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करके उन्हें जम्मू कश्मीर आने का न्योता दिया है और ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला का न्योता स्वीकार करते हुए दुर्गा पूजा के सीजन में कश्मीर जाने की बात भी कही है. उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ ममता बनर्जी को ही न्योता नहीं दिया बल्कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से भी कश्मीर घूमने जाने का आह्वान किया, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री को भी जम्मू-कश्मीर में शूटिंग करने का इन्विटेशन दिया, साथ ही कश्मीरी कलाकारों को दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल आने के लिए कहा है.

क्यों बन रहा कश्मीर टू बंगाल कनेक्शन : उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी के बीच कश्मीर टू बंगाल का जो नया कनेक्शन बन रहा है उसकी वजह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें पश्चिम बंगाल के 3 नागरिकों की मौत हुई थी और इस आतंकी वारदात के बाद बड़े पैमाने पर बंगाल से कश्मीर के लिए हो रही बुकिंग रद्द होने लगी हैं, जिससे कश्मीर के टूरिज्म पर बुरा असर पड़ा है.

अब्दुल्ला की डिप्लोमेसी से सुवेंदु नाराज : उमर अब्दुल्ला की टूरिज्म डिप्लोमेसी से सुवेंदु अधिकारी नाराज हैं, बंगाल के लोगों को कश्मीर जाने से मना कर रहे हैं लेकिन खुद उनके पश्चिम बंगाल में कई कश्मीर बन चुके हैं और यहां भी हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर उन्हें मारा जा रहा है उनके घर जलाए जा रहे हैं.

बंगाल में कहां-कहां मुस्लिम आबादी ज्यादा? : बांग्लादेश सीमा से सटे बंगाल के जिलों में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा है.

  • मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर दिनाजपुर में मुस्लिम आबादी 50 फीसदी से भी ज्यादा है.
  • इनके अलावा दक्षिण और उत्तर चौबीस परगना जिलों में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है.
  • 2011 की जनगणना के मुताबिक बंगाल के मुर्शिदाबाद में करीब 47 लाख मुस्लिम आबादी है, जबकि 23 लाख हिंदू हैं.
  • वहीं मालदा में 20 लाख मुस्लिम हैं, जबकि 19 लाख हिंदू हैं
  • उत्तरी दीनाजपुर में 15 लाख मुस्लिम हैं, जबकि हिंदू आबादी 14 लाख हैं

धर्म पूछकर लोगों को किया जा रहा टार्गेट : पश्चिम बंगाल के अंदर मौजूद कश्मीर में भी ठीक वैसा ही हो रहा है, जैसा कश्मीर में हुआ. इन मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर टारगेट किया जा रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि कश्मीर में आतंकी सीमा पार से आए थे और पश्चिम बंगाल में अपने ही अपनों के खून के प्यासे हैं, पड़ोसी ही पड़ोसी का घर जला रहा है. अपने ही देश में धर्म और जाति के नाम पर हो रही इस नफरती सोच को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता लेकिन देश के नेताओं को ये भी समझना होगा कि हिंदू मुस्लिम की लकीर खींचकर देश को मजबूत भी नहीं किया जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *