बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्केटिंग ग्राउंड के पास हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस आखिरकार कामयाब हो गई. जानकारी के मुताबिक, हत्या एक ऐसे व्यक्ति ने की थी, जो दो बच्चों की मां के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. आरोपी का नाम शमसुद्दीन है. शमसुद्दीन को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.
CCTV फुटेज की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान आशा के रूप में हुई है.
हत्या का आरोपी शमसुद्दीन असम का रहने वाला है. उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. पत्नी और बच्चे असम में हैं, जबकि समशुद्दीन बेंगलुरु में काम करता है. एक कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात आशा से हुई थी. आशा के पति की मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं. धीरे-धीरे आशा और शमसुद्दीन में मेल-मिलाप बढ़ा. फिर शमसुद्दीन आशा के घर में ही उसी के साथ रहने लगा. हुलिमावी में आशा का घर था.
आरोपी शमसुद्दीन और आशा के बीच शुरू में अच्छे संबंध थे. हालांकि बाद में आशा ने कथित तौर पर अक्सर लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया. बीते शनिवार को झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि शमसुद्दीन ने आशा की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को अपनी बाइक पर लेकर आया था और फिर उसे चन्नमनाकेरे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्केटिंग ग्राउंड के पास एक कचरा ट्रक में फेंक दिया और भाग गया.
शनिवार रात को एक स्थानीय व्यक्ति कचरा उठाने आया और उसने कचरा गाड़ी में एक युवती के बाल देखे. उसने तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़े में लपेटकर फेंकी गई एक लाश बरामद की. बाद में चन्नमनाकेरे अचुकट्टू पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी. CCTV फुटेज देखने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे शमसुद्दीन को पकड़ लिया और हत्या की गुत्थी सुलझा ली.