भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सीएमएचओ कार्यालय में एक अधिकारी की कुर्सी पर 5 फीट लंबा किंग कोबरा बैठा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांप को अधिकारी की सीट से लिपटा हुआ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला? : भरतपुर के सीएमएचओ कार्यालय में कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसे देखकर हड़कंप मच गया। अकाउंट ऑफिसर के चेंबर में उनकी कुर्सी पर एक सांप लिपटा हुआ मिला, जिसे देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। लगभग 5 फीट लंबे किंग कोबरा ने अधिकारी की कुर्सी पर कब्जा जमा रखा था। आनन-फानन में कोबरा को देखकर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है।