नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से भीषण तबाही हुई है। एक के बाद एक दो लगातार भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड दहल उठा है। म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। 7.7 मैग्नीट्यूड वाले इस भूकंप ने दोनों देशों को हिलाकर रख दिया। देखते ही देखते कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
देखें तबाही का मंजर :
भूकंप से कैसे तबाही हुई है, आप इन 10 वीडियो से समझ सकते हैं। कहीं निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई तो कहीं धूल का गुब्बार उठ गया। 51 साल पुराना पुल भी मिट्टी में मिल गया। हाईराइज बिल्डिंग झरना बन गया। दीवारों में दरार आ गई और मेट्रो ट्रेन हिलने लगी।
- सबसे पहले बैंकाक की उस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को देखिए जो कुछ ही सेकंड के भीतर मलबे में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग निर्माणाधीन थी और भूकंप की वजह से देखते ही देखते जमींदोज हो गई।
आप वीडियो में देखेंगे कि जैसे ही बिल्डिंग गिरने लगी, वहां मौजूद वर्कर्स जान बचाने के लिए भागने लगे। लेकिन सवाल ये है कि इस बिल्डिंग में कितने और लोग थे जो उसके अंदर दब गए, उसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इतना तो तय है कि जब इतनी बड़ी संख्या में बिल्डिंग से बाहर लोग खड़े हैं तो बिल्डिंग के अंदर भी बड़ी संख्या में मजदूर जरूर रहे होंगे।
- दूसरा भूकंप से दिल दहला देने वाला वीडियो म्यांमार का है, जहां एक आईकोनिक मंदिर गिरने की खबर सामने आई है।
- तीसरा वीडियो बैंकॉक का है, जहां रेलवे स्टेशन पर लोगों को खतरनाक भूकंप के झटके महसूस हुए और ट्रेन भी बुरी तरह हिलने लगी।
- चौथा वीडियो म्यांमार का है, जहां भूकंप से एक के बाद एक इमारतें गिर गईं। अफरा-तफरी मचने के बाद लोग इधर से उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
- पांचवां वीडियो बैंकॉक का है, जहां भूकंप का ये खतरनाक मंजर देखने को मिला।
- छठा वीडियो म्यांमार से सामने आया है, जिसमें एक तीन मंजिला मकान को धाराशाई देखा जा रहा है। लोगों को भूकंप के बाद अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा जा रहा है।
- सातवां वीडियो म्यांमार का है। म्यांमार में एवा ब्रिज और थाईलैंड में 14 मंजिलों वाली अज्ञात इमारत ढह गई।
- आठवां वीडियो म्यांमार के मांडले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। उड़ान भरने से ठीक पहले, भीषण भूकंप के दौरान लोग विमान के पास जमीन पर इकट्ठे होकर सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे थे।
- नौवां वीडिये म्यांमार के मांडले का है जहां फेमस अवा ब्रिज इरावदी नदी में ढह गया।
- थाईलैंड और म्यांमार से भूकंप के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि दोनों देशों में कुदरत का कहर टूटा है। म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद का मंजर डरा रहा है।