मप्र : लोकायुक्त की टीम ने जूनियर ऑडिटर के 6 ठिकानों पर की छापेमारी, मिले  कैश-आभूषण और दस्तावेज

Bhopal-Raid-Lokayukt-Auditor

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर के 6 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि आरोपी शासकीय कर्मचारी रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने रेड की है। रमेश हिंगोरानी के घर सहित स्कूलों और बेटों के दफ्तर पर यह छापेमारी की गई है। इसके लिए भोपाल में 6 अलग-अलग स्थानों पर लोकायुक्तों की टीम तलाशी अभियान चला रही है। बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक दफ्तर में यह रेड की गई है।

लोकायुक्त ने जूनियर ऑडिटर के घर की रेड : बता दें कि इस छापेमारी के दौरान रमेश हिंगोरानी के पास आय से अधिक संपत्ति पाया गया है। छापे के दौरान कैश, डायमंड और सोने चांदी के कीमती आभूषण, कई संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश के कागजात, 4 कार और 5 दो पहिया वाहन मिले हैं। लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जब्त संपत्तियों का कुल आंकड़ा सामने आ पाएगा। लेकिन इतना साफ है कि राजेश हिंगोरानी के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति हो सकती है।

क्या बोले लोकायुक्त अधिकारी : इस घटना को लेकर लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने कहा, “रमेश हिंगोरानी तकनीकी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। इनके खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज हुई थी। आय से अधिक संपत्ति के संबंध में जांच प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच की गई प्रथम दृश्य पाया गया उनकी संपत्ति आय से अधिक है और जो बैंक बैलेंस है वह बताता है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। इसलिए अपराध पंजीकृत किया गया है। उनके कार्य स्थल और उनके बेटे के कार्यस्थल पर कार्रवाई की जा रही है। उनकी संपत्तियों के दस्तावेज निवेश के दस्तावेज गोल्ड कैश जांच की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *