बिहार : दुल्हन ने प्रेमी को भाई बताकर ससुराल बुलाया, पति ने बंद कमरे में अश्लील हरकत करते पकड़ा

Bihar-Begusaria-Next-day

बेगूसराय : बेगूसराय में एक नई-नवेली दुल्हन की करतूत ने लोगों को हैरत में डाल दिया। लोग अब इस सोच में डूब गए कि आखिर शादी किया जाए भी या नहीं। दरअसल, दुल्हन ने शादी के 3 दिन बाद ही अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया और ससुरालियों के सामने उसे अपना मौसेरा भाई बता दिया। 

लेकिन जब बंद कमरे में उस नई-नवेली दुल्हन के पति ने उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो उनकी पोल खुल गई। जिसके बाद दुल्हन ने यह बात मानी कि कमरे में मौजूद शख्स उसका मौसेरा भाई नहीं बल्कि उसका प्रेमी है। फिर वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ गई। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।

यह पूरी घटना बेगूसराय के तेयाय क्षेत्र के दादपुर गांव की है। जहां दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को बड़ी बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी कल्पना कुमारी से हुई थी। शादी बड़ी ही धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। 

लेकिन दुल्हन कल्पना कुमारी इस शादी और अपने पति से खुश नहीं थी। उसका दिल अपने प्रेमी नीतीश के लिए धड़कता था। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। 16 अप्रैल को कल्पना की शादी हुई और शादी के बाद 17 अप्रैल को उसकी विदाई। विदाई में कल्पना के साथ उसका भाई भी आया था लेकिन वह 18 अप्रैल की सुबह चला गया।

जब कल्पना शादी के बाद अपने ससुराल आ गई तो उधर उसका प्रेमी नीतीश काफी परेशान चल रहा था। शादी के अगले दिन ही नीतीश और कल्पना की चोरी-छुपे बात भी हुई थी। इसी दौरान कल्पना ने अपने प्रेमी नीतीश को अपने ससुराल आने को कहा। 

कल्पना ने उसे अपना प्लान बताया और कहा कि जब तुम मेरे ससुराल आओ तो कहना कि मैं उसका मौसेरा भाई हूं। कल्पना का प्लान उसके प्रेमी नीतीश को भी पसंद आया। शुक्रवार यानी 18 अप्रैल की शाम नीतीश अपनी प्रेमिका के ससुराल दादपुर पहुंच गया। ससुराल पहुंचने के बाद वह एक स्कूल के पास पहुंचकर उसे फोन किया। जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने उसे  रिसीव करने के लिए किसी को भेजा।

ससुराल वालों ने पूरे इज्जत के साथ कल्पना के कथित भाई नीतीश को घर ले आएं। दरवाजे पर ससुरालियों को नीतीश ने अपने आपको कल्पना का मौसेरा भाई बताया। घर के लोगों ने दुल्हन कल्पना को जानकारी दी कि उसका मौसेरा भाई आया है तो वह भी खुश हो गई क्योंकि उसका प्रेमी आखिर भाई बनकर उसके ससुराल पहुंच चुका था। दुल्हन के मन में लगातार लड्डू फूट रहे थे। 

इधर, दुल्हन का बाई समझकर ससुराल वाले नीतीश की खूब आवभगत करने में लगे रहे। जब भाई का स्वागत हो गया तो थोड़ी देर बाद उसे दुल्हन से मिलने के लिए उसके कमरे में पहुंचा दिया गया। ससुरालियों को लगा कि नई-नई दुल्हन जब ससुराल आती है तो वह अपने मायके वालों से बात करना चाहती है, सुख-दुख बांटना चाहती है, नई जगह रहती है तो बहुत कुछ कहना होता है। यही सोचकर लोगों ने कथित भाई और दुल्हन को उसके रूम में बात करने के लिए छोड़ दिया।

इसी बीच दूल्हे राजा विश्वजीत को पता चला कि उनका कोई साला आया है तो वह अपने खुशी-खुशी अपने साले से मिलने अपनी पत्नी के कमरे में पहुंच गया। लेकिन कमरे में जैसे ही वह पहुंचा तो सामने का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। दूल्हा विश्वजीत ने देखा कि उसकी पत्नी अपने कमरे में अपने कथित मौसेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। दोनों एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकत करने में मशगूल थे। 

पत्नी को अपने ही मौसेरे भाई के साथ ऐसी हरकत करते देख विश्वजीत के होश ही उड़ गए। उसने फौरन अपने ससुर को फोन कर के नीतीश के बारे में पूछा। तब विश्वजीत के ससुर जी ने कहा कि नीतीश नाम का मेरा कोई रिश्तेदार ही नहीं है, उसे पकड़ कर रखिए, हम दुल्हन के भाई को अभी भेजते हैं।

जिसके बाद 19 अप्रैल को लड़की के भाई और परिजन दादपुर पहुंचे। शादी के जश्न में डूबे घर में अब हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका था। जब दुल्हन के परिजनों ने उसके प्रेमी नीतीश से पूछताछ कि तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जब उससे पूछा गया कि तुम किस तरह के रिश्ते में भाई लगते हो, जो अपनी ही बहन के साथ ऐसा कर रहे थे। इसके जवाब में प्रेमी नीतीश गोल-मटोल जवाब देने लगा।

फिर दुल्हन कल्पना को बिठाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नीतीश को पहले से जानती है और नीतीश से वह काफी लंबे समय से प्यार करती थी। वह अब नीतीश के साथ ही रहना चाहती है। दुल्हन ने कहा कि मैंने ही उसे यहां पर बुलाया था। ये शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई थी, मुझे इस घर में नहीं रहना, मुझे अपने प्रेमी के साथ ही रहना है।

इतना सुनने के बाद लोगों को अब पूरा मामला समझ आ गया था। इसे लेकर दुल्हन को काफी समझाया भी गया लेकिन काफी समझाने के बाद भी जब दुल्हन प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो थक हार कर गांव के समाज को भी बुलाया गया ताकि वे दुल्हन को समझा सकें। उन्होंने भी नवविवाहिता को खूब समझाया लेकिन उसके मन मिजाज पर नीतीश के प्रेम का ऐसा प्रभाव था कि वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हुई। 

आखिरकार ससुरालियों ने इस बात की सूचना थाने को दे दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर थाने ले आई। थाने में भी कल्पना ने अपने प्रेमी नीतीश के साथ रहने की बात कही और अपनी ही जिद्द पर अड़ी रही। प्रेमी-प्रेमिका के पिता को थाने बुलाया गया। दादपुर गांव के लोग और परिजन भी पहुंचे। काफी समझाए जाने पर भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो लिखित लेने के बाद तीनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

इस संबंध में तेयाय थाना प्रभारी ओपी नूतन ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लाया गया। लड़की पति के बदले प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी, इसलिए तीनों को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *