पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अहम यात्रा है। इस यात्रा में उद्घाटन है। योजनाओं की शुरुआत है। और, सबसे बड़ी बात कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो है।
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, युवाओं के साथ महिलाएं दिख रहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से करीब साढ़े पांच किलोमीटर के रोड शो में हर जगह ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही। सड़कों पर महिलाएं भी उतरी हुई हैं। युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। प्रधानमंत्री के स्वागत में कहीं डमरू तो कहीं ढोल बजाते हुए लोग दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी लगातार चल रही है। वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के राज्यस्तरीय नेताओं से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव पर बात करेंगे।
बेली रोड पर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से ही पिछली बार हिंदी के साथ अंग्रेजी में संदेश दिया था कि पहलगाम हमले का बदला आतंकियों के घर में घुसकर लेंगे। शुक्रवार को जब पटना के बेली रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला निकल रहा है तो लोग ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और पूरे रास्ते प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। इस बार प्रधानमंत्री पूरे रास्ते ओपन रूफ वाली गाड़ी से नहीं निकले हैं। रेंज रोवर गाड़ी में प्रधानमंत्री निकले हैं। पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं। वह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के साथ ही 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन एक साथ तीन हजार यात्रियों (1500 आगमन और 1500 प्रस्थान) को सुविधा देने में सक्षम हो गया है। नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस नए टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 65,150 वर्ग मीटर है।
ऑपरेशन सिंदूर के साथ तिरंगा यात्रा करेंगे पीएम मोदी : पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो तिरंगा यात्रा में कराया जा रहा है। इस रोड शो में प्रधानमंत्री जिधर से भी गुजरेंगे, वहां तिरंगा झंडा लगा दिया गया है। भाजपा ने इस पूरे कार्यक्रम को विपक्ष के तमाम विरोधों के बीच ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के श्रेय से जोड़ दिया है। हर तरफ प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पहले साढ़े पांच बजे का बताया गया था, जिसे साढ़े चार बजे का कर दिया गया, हालांकि उनका इंतजार अब भी हो रहा है।
जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारी से लोग परेशान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले जिला प्रशासन ने जांच-पड़ताल के बाद मीडिया को कार्ड जारी किया, लेकिन कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर दूर ही गाड़ी रोक दी गई। जो मीडियाकर्मी किसी तरह एयरपोर्ट पहुंच भी गए, उनके लिए अंदर प्रवेश संभव नहीं दिखा। सड़कों पर पटना के यातायात पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी पास से नेताओं की गाड़ियां निकलती रहीं, लेकिन प्रेस से लेकर अस्पताल जा रहे लोगों की गाड़ियों को रोक दिया गया। इससे कई जगह पुलिस को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है।
एयरपोर्ट आज से नया-नया, रेलवे का भी प्रोजेक्ट शुरू कराएंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की बिहार यात्रा पर हैं। गुरुवार को वह पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद रोड शो करते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर राज्य स्तर के नेताओं से मिलेंगे और अपनी बातें रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राज्यपाल से मिलने जाएंगे और राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर उनके साथ होंगे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री और बिहार के राज्यपाल भी एयरपोर्ट पर रहेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री पटना के हार्डिंग पार्क टर्मिनल प्लेटफार्म का शिलान्यास एवं सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाईन का राष्ट्र को समर्पण करेंगे। वह रोहतास की यात्रा के बाद बिहार से लौटेंगे।
पटना एयरपोर्ट पर एक समय में 3000 यात्रियों को सेवा : प्रधानमंत्री जिस नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, वह 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 65,150 वर्ग मीटर और इस उद्घाटन के साथ यहां एक समय में 3000 यात्रियों (1500 आगमन और 1500 प्रस्थान) की क्षमता हो जाएगी। नए टर्मिनल भवन के बाद अब जय प्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट प्रतिवर्ष एक करोड़ यात्रियों को सेवा देने में सक्षम हो रहा है। टर्मिनल के अंदर यात्रियों की सुविधा के लिए 64 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं। नौ ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS), पांच एरोब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट की व्यवस्था भी की गई है। 11 विमानों की पार्किंग के लिए एप्रन और 1100 कारों की क्षमता वाला मल्टीलेवल कार पार्किंग भी बना है। इस टर्मिनल के उद्घाटन के बाद विमानों की संख्या दोगुनी तक हो सकती है।