बिहार : महिला ने नाबालिग से बनाये संबंध, कहा-‘संबंध बनाने से रोका तो झूठे केस में फंसा दूंगी’

Bihar-Darbhanga-Lady-Minor-Sex

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक महिला ने ऐसी धमकी दी है, जिसे सुनकर न सिर्फ परिजन बल्कि पुलिस भी हैरान है। महिला का कहना है कि अगर अपने नाबालिग बेटे को मेरे साथ संबंध बनाने से रोका तो बेटे को झूठे केस में फंसा दूंगी, फिर घूमते रहना थाना-कचहरी। मामला तिलकेश्वर स्थान थाना क्षेत्र का है। नाबालिग लड़के की मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जिलेबी खिलाकर किया बेहोश फिर बनाया शारीरिक संबंध : थाना में दिए गए आवेदन में नाबालिग की मां ने कहा है कि 2022 में नववर्ष पर आरोपी महिला ने मेरे नाबालिग पुत्र को कुशेश्वरस्थान स्थित शिव मंदिर में पूजा करने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई थी। वहां से वापस घर आने पर वह अपने यहां खाना खिलाने के बहाने भांग युक्त जिलेबी खिला दी, जिससे मेरा पुत्र बेहोश हो गया और उसी के घर में सो गया। इस दौरान नशे की हालत में सो रहे मेरे पुत्र के साथ महिला ने अवैध संबंध बनाए थे।

इस दौरान साजिश के तहत दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मेरे पुत्र के निजी अंग में सूजन हो गया था। इस घटना को किसी से नहीं कहने की बात कहकर उसका इलाज भी कराया। आरोप लगाने वाली महिला अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो का क्लिप दिखाकर मेरे नाबालिग बेटे को बदनाम करने की धमकी देकर पिछले दो वर्षों से लगातार शारीरिक संबंध बना रही थी। इस वजह से  दिन प्रतिदिन मेरे नाबालिग पुत्र का स्वस्थ्य बिगड़ता चला गया। आलम यह है कि मेरा नाबालिग पुत्र डिप्रेशन का शिकार हो गया है। उससे पूछे जाने पर बेटे ने अपनी मां को घटना की सारी जानकारी दी।

चक्कर काटते रहना थाना और कचहरी : मामले की जानकारी होने पर जब किशोर की मां ने आरोपी महिला से शिकायत की तब आरोपी महिला ही इससे झगड़ा करने लगी। इस दौरान आरोपी महिला ने कहा कि मैं तुम्हारे बेटे के साथ जो कर रही हूं मुझे करने दो। मेरे काम में तुम व्यवधान मत डालो वर्ना तुमको और तुम्हारे बेटे को झूठे केस में फंसा दूंगी, फिर चक्कर काटते रहना थाना और कचहरी।

मत बनो ज्यादा होशियार, मेरे पास है वीडियो सारा : महिला ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मेरे पास वीडियो क्लिप है, इसलिए ज्यादा होशियार मत बनो। उसके साथ संबंध बनाने से जो कोई रोकने का प्रयास करेगा उसे रेप केस में फंसा दूंगी। अब महिला थाना में पहुंचकर अपनी और अपने बेटे को बचाने के लिए गुहार लगा रही है। इस संबंध में तिलकेश्वर स्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि महिला के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *