कई महीने से लड़का खा रहा था ‘लोहा’, पेट से निकला नेलकटर-चाबी

bihar-doctor

पटना : आज तक आपने जादूगर को ब्लेड चबाते हुए या खाते हुए देखा होगा जो सिर्फ जादूगर ही कर सकते हैं, लेकिन इसे सच कर दिखाया है मोतिहारी के एक लड़के ने जिसके पेट से चाबी का गुच्छा, नेलकटर चाकू जैसे कई मेटल के सामान निकले हैं. यह मामला बिहार के मोतिहारी शहर के चांदमारी मोहल्ले के एक लड़के का है, जो मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद कुछ अलग कारनामा करने का सोचा और उसने चाबी का गुच्छा, नेल कटर, चाकू सहित कई सामान को निगल लिया.

यह मामला तब सामने आया जब उसकी मां अपने गोदरेज की अलमारी की चाबी खोजने लगीं और जब उसे चाबी नहीं मिली तो उन्होंने लड़के से पूछा. लड़के ने भी मां को बता दिया कि उसने चाबी खुद ही खा ली है, जिसके बाद आनन-फानन में उसके घरवाले मोतिहारी के डॉक्टर के पास ले गए. वहां अल्ट्रासाउंड करने पर यह पता चला कि उसके पेट में बहुत सारी मेटल की चीज फंसी पड़ी है. इसके बाद डॉक्टर के पास ले जाने पर डॉक्टर ने घरवालों की रजामंदी से ऑपरेशन करने की बात कही.

डॉक्टर हैरान, एक दिन में तो नहीं निगला ये सब : ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से चाबी का गुच्छा, नेकलेस नेल कटर और एक छोटा सा चाकू निकाला गया. करीब 1 घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर भी हैरत में रहे कि आखिर इतना सारा चीज बच्चा एक दिन में तो खाया नहीं होगा. वह धीरे-धीरे मेटल के सामान को निगलता रहा. युवक को मोबाइल देखने की बड़ी गंदी लत लग गई थी. वह सारा समय मोबाइल पर वीडियो ही देखा करता था, जिसके बाद वह धीरे-धीरे मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर होने लगा और घर के जरूरी सामान को जो मेटल के बने हुए होते थे, उसे चुपचाप निगलने लगा.

युवक पिछले कई सालों से मोबाइल पर पबजी और खतरनाक गेम्स को देखा करता था. इस कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया था. इस दौरान वह घर के जरूरी सामानों को छुपाने के नियत से निगलता चला गया. बाद में जब घर में खोजबीन शुरू हुई तो उसने स्वीकार किया कि वह इन सामानों को निगल गया है, लेकिन परिवार के लोगों को उस पर भरोसा नहीं हुआ. घरवालों ने जब युवक के पेट का अल्ट्रासाउंड और एक्सरे करवाया तो सच सामने आया. इसके बाद घरवालों के होश उड़ गए. डॉक्टर के अनुसार ऑपरेशन करने के बाद युवक के हालात में सुधार आया है और वह बहुत जल्द ही ठीक हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *