बिहार : ‘बैड टच करते हैं सर’-छात्रा ने कहा, जमुई में हेडमास्टर शमशेर आलम पर अश्लील हरकत का आरोप

Bihar-Jamui-School-Headmaster

जमुई : बिहार में जमुई के एक स्कूल के हेडमास्टर पर दूसरी कक्षा की छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर परिजनों ने हेड मास्टर के खिलाफ स्थानीय थाना में  प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया जाता है कि घटना मंगलवार की है। मामला सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब की है।

हेडमास्टर पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप : घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा ने बताया कि हेडमास्टर ने उसको गलत तरीके से टच किया। इसके साथ ही चुप रहने के लिए 20 रुपए भी दिए। इस संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 8 दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जब वह बच्ची को स्कूल जाने के लिए कहती तो बच्ची रोने लगती थी। काफी पूछने पर घटना की जानकारी मिली। परिजन, समिति और स्थानीय लोगों की भीड़ विद्यालय में जुट कर हेड मास्टर के खिलाफ हंगामा करने लगे।

महिला ने उठा लिया चप्पल : हंगामा के दौरान एक महिला ने हेडमास्टर को चप्पल से मारने की भी कोशिश की। जिसका वीडियो लोगों ने मोबाइल से बना लिया। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची की दादी सबीना खातून ने बताया कि हेडमास्टर ने उनकी पोती के साथ गलत व्यवहार किया है। उन्होंने मांग की है कि हेडमास्टर को स्कूल से निकाला जाए।  

इधर हेडमास्टर शमशेर आलम ने इस मामले को गलत बताया है। हेडमास्टर शमशेर आलम का कहना है कि ग्रामीण और परिजन उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 14 साल से स्कूल में कार्यरत हैं। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *