बिहार : गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल निकलवाने कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स

Bihar-Kulhaadi-mamla

मुजफ्फरपुर : जिले में एक शख्स ने टेलीकॉम ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं निकालने से नाराज सनकी आशिक कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंच गया। यहां उसने कार्यालय में मौजूद महिलाकर्मियों से बदसलूकी की।

इसके अलावा उनके साथ धक्का-मुक्की करके कार्यालय में लगे शीशे को भी तोड़ने लगा। ऑफिस के शीशे टूटने के बाद तेज आवाज हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने टेलीकॉम ऑफिस तोड़-फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर कार्यालय से बाहर लाया।

इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने सनकी शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस थाने लेकर आई।

वहीं टेलीकॉम कंपनी ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। आरोपी प्रेमी युवक की पहचान प्रखर कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए टेलीकॉम ऑफिस आया था। यहां उसने बताया कि ये मोबाइल नंबर उसकी गर्लफ्रेंड का है। कार्यालय में कर्मियों ने किसी भी नंबर की डिटेल नहीं देने की बात कही, तो वह आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगा और कुछ देर बाद चला गया। 

इसके बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंचा। यहां उसने कार्यालय के अंदर घुसते ही एक महिला कर्मी से गाली-गलौज और बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसने कुल्हाड़ी से ऑफिस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। काफी देर हंगामा करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *