बिहार : चार महीने के प्यार को पाने के लिए दिल्ली से जमुई पहुंची प्रेमिका, मंदिर में लिए सात फेरे

Bihar-Love-Delhi-Jamui

जमुई : चार महीने की मोहब्बत के बाद एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए 1200 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया. प्यार में पड़कर वह दिल्ली से भागकर जमुई पहुंची, जहां रविवार को एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. यह मामला बिहार के जमुई जिले का है, जहां महादेव सिमरिया मंदिर में प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए.

शादी के दौरान दोनों बेहद खुश नजर आए. प्रेमिका ने बताया कि वह चार महीने से अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी, लेकिन परिवार वालों ने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी. यह जानकर उसने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया और दिल्ली छोड़कर जमुई आ गई.

यहां रहता है दूल्हा : महादेव सिमरिया मंदिर में हुई इस शादी के दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग जिलों से हैं. युवक दुष्यंत कुमार जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका खुशबू कुमारी छपरा से है. दुष्यंत अपनी बहन के पास दिल्ली गया था और वहीं नौकरी कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात खुशबू से हुई, जो उसकी बहन के मकान के सामने किराए पर रह रही थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

7 फरवरी को घर छोड़कर भागी प्रेमिका : जब लड़की के परिवार वालों ने उसकी सगाई किसी और से तय कर दी, तो उसने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया. 7 फरवरी को दोनों ने दिल्ली से भागकर जमुई का रुख किया और आखिरकार रविवार को शादी रचा ली. प्रेमी युगल ने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. खुशबू ने बताया कि वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

मंदिर में श्रद्धालुओं ने निभाई रस्में : जब दोनों शादी के लिए महादेव सिमरिया मंदिर पहुंचे, तो लड़के के परिवार और दोस्त वहां मौजूद थे, लेकिन लड़की के घरवालों ने इस विवाह को स्वीकार नहीं किया, इसलिए उनकी तरफ से कोई नहीं आया. ऐसे में मंदिर में पूजा करने आए कुछ श्रद्धालुओं ने इंसानियत दिखाई और वधू पक्ष की सभी रस्में पूरी की. सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव से आए इन श्रद्धालुओं ने लड़की का कन्यादान भी किया. इस नेक पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फिलहाल, यह अनोखी शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *