छपरा : बिहार के छपरा में एक कलयुगी महिला ने इश्क और पैसे की लालच में मां-बेटे के प्यार को भी दरकिनार कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही बेटे के अपहरण की पूरी साजिश रच दी और फिर किडनैपिंग को अंजाम दिया. छपरा में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने रविवार को मामले का खुलासा किया है.
मां ने कराया बेटे का अपहरण : पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 28 फरवरी को सूचना मिली कि दिघवारा थाना क्षेत्र में राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, पिता-अरविंद कुमार गुप्ता के भतीजे 13 वर्ष के आदित्य कुमार का अपहरण हो गया है. अपहरण से छुड़ाने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है. फिरौती नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जांच शुरू करवाई. लिखित आवेदन पर दिघवारा थाना कांड सं0-62/25, दिनांक 01.03.25, धारा-137 (2)/140 (1) बी०एन०एस० दर्ज किया गया. कुमार आशीष ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन में आसूचना संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछताछ के लिए पुलिस थाना लाई और फिर बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
मां ने बताया कि पैसे के लिए पटना के अपने प्रेमी नीतीश कुमार के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण किया और पटना में अपने प्रेमी के पास उसे छुपाया. फिर गिरफ्तार बबीता देवी की निशानदेही पर अपहृत बालक आदित्य कुमार को बरामद किया गया.
आरोपी नीतीश कुमार गिरफ्तार : इसके बाद नीतीश कुमार उर्फ निक्कू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से फिरौती मांगने में प्रयोग की गई मोबाइल फोन और अभियुक्त बबीता देवी का मोबाइल फोन जब्त किया गया.