बिहार : पूर्व जदयू नेता अकबर मलिक के घर से हथियार-विस्फोटक बरामद

Bihar-Patna-JDU-Armes

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से पुलिस ने पूर्व जदयू नेता अखलाकुर रहमान उर्फ अकबर मलिक और उनके भाई बाबर मलिक के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है।
बरामद हथियारों में दो राइफलें (.315 और .30.06 बोर), ताइवान और इंग्लैंड निर्मित दो रिवॉल्वर, एक एयरगन जिसमें दूरबीन लगी थी, एक 4.5 एमएम लोडेड ताइवान मेड रिवॉल्वर, .32 बोर का लोडेड पिस्तौल (एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ), बेबली स्कॉट मेड इन इंग्लैंड .32 रिवॉल्वर, चार सिलेंडरनुमा सीओटू कैप्सूल, एक बैटन शोर (कुल्हाड़ी) शामिल हैं।

नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि छापे के दौरान अकबर मलिक ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मलिक और उनके भाई के घर से 8 विभिन्न प्रकार के हथियार, जिसमें 167 जिंदा कारतूस, लगभग 800 एयरगन गोलियां, विस्फोटक सामग्री और मोबाइल फोन जब्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *