बिहार : कुत्ते के बाद ‘सैमसंग मोबाइल’ बना आय प्रमाणपत्र का ऑनलाइन आवेदक, मचा हड़कंप

bihar-Samsung-Mobile

जहानाबाद : बिहार के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जहानाबाद जिले में इसी तरह की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने सैमसंग मोबाइल के नाम पर आय प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया।

मोदनगंज अंचल में मिले इस अजीबोगरीब आवेदन में आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आईफोन, माता का नाम स्मार्टफोन, और पता गड्ढा लिखा गया था। जैसे ही यह आवेदन अंचल कार्यालय के कर्मियों के पास पहुंचा, वे हैरान रह गए और तुरंत इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दी।

अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत साइबर थाना, जहानाबाद में की है। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर सरकारी व्यवस्था का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। इसके पीछे की मंशा स्पष्ट रूप से सरकारी कर्मियों को भ्रमित करना और कार्य में बाधा पहुंचाना है।

सीओ ने कहा कि ऐसे कारनामे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन सुविधा लोगों की सहूलियत के लिए दी जाती है, न कि मजाक उड़ाने के लिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि यह आवेदन किसने, कब और कहां से किया।

साइबर थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और दोषी व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। अंचल अधिकारी ने कहा कि दोषी की पहचान होते ही उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना जिले के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने की घटना ने प्रशासन को सकते में डाल दिया था। अब उसी तर्ज पर यह दूसरा मामला सामने आने से प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है।

फिलहाल, पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस शरारत के पीछे छिपे व्यक्ति तक कितनी जल्दी पहुंचता है और उसे कानून के कठघरे में खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *