बिहार : सारण में डिनर टेबल पर परीक्षा दे रहे थे छात्र, प्रिंसिपल बोले- मजबूरी है

Bihar-Saran-Exam

सारण : बिहार के सारण से कॉलेज के छात्रों की परीक्षा का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई अपना माथा पकड़ लेगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र डिनर टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। यही नहीं, एक टेबल पर 6-6 छात्र बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे में नकल रोकने की उम्मीद करना बेकार है, लेकिन परीक्षार्थियों को लिखने में भी परेशानी हो रही है। इसके इतर यह परीक्षा खुले मैदान पर टेंट लगाकर ली जा रही है। बारिश के मौसम में अगर बारिश शुरू हो जाती है, तो छात्रों की उत्तर पुस्तिका खराब होने का भी डर है।

मामला सारण के प्रभुनाथ कॉलेज का है। परसा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इस कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड सत्र 23-27 की परीक्षा चल रही है। इस दौरान छात्रों को शादी में खाना खिलाने वाली टेबल पर बैठा कर परीक्षा ली जा रही है।

1507 छात्र दे रहे परीक्षा : परीक्षा की तस्वीर यह साबित कर रही है कि पी एन कॉलेज परसा परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था स्थापित करने में कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक पूरी तरह से फेल हैं। परीक्षा केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक डॉ संजीव कुमार सुधांशु ने बताया कि नई शिक्षा नीति के एमडीसी के तहत परीक्षा हो रही है। इसमे छात्र को स्वतंत्रता प्राप्त होती है कि किसी विषय के साथ कोई भी विषय पढ़ सकता है। दो कॉलेज के 1507 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए।

600 की जगह 1507 छात्र दे रहे परीक्षा : छात्रों के बैठने के लिए टेंट में टेबल कुर्सी की व्यवस्था कर परीक्षा ली जा रही है। वहीं, प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने बताया कि वाई एन कॉलेज दिघवारा और होती लाल राम नाथ कॉलेज अमनौर का परीक्षा केंद्र प्रभुनाथ कॉलेज में बनाया गया है। कॉलेज में 600 छात्रों की परीक्षा कराने की क्षमता है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेज में 1507 छात्रों को परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। इससे परेशानी बढ़ गई है। क्षमता से अधिक छात्र-छात्रा होने के कारण मजबूरन टेंट और टेबल कुर्सी की व्यवस्था कर परीक्षा संचालित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *