भोजपुर : बिहार की आरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो एक मां के ममता का है। एक मां के उस रिश्ते का है जो उसके बेटे के लिए भगवान के द्वारा बनाया जाता है। दरअसल एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही उसकी मां को मिली, वह भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका बेटा मृत पड़ा था।
लेकिन मां की ममता ऐसी ही होती है, वह यह बात मानने के लिए तैयार ही नहीं थी कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है। वह मां खुद ही कभी मृत बेटे को ऑक्सीजन देती तो कभी उसे सीपीआर देकर वापस जिंदा करने की कोशिश करती। मां की ममता का हृदयविदारक दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसकी आँखें भर आती हैं। मृतक की मां होमगार्ड में कार्यरत है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड के रहने वाले सुमन देवी और उनके पति संतोष शर्मा के पुत्र मोहित राज ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस खबर का उद्देश्य उसकी मां का ममता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आरा डीएम ऑफिस में होमगार्ड सिपाही में कार्यरत मां सुमन देवी भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसकी नजर उसके मृत पड़े बेटे पर पड़ी । उसका पुत्र मृत अवस्था में पड़ा था, लेकिन मां तो मां होती है। यह मां अपने बेटे को अभी मौत के मुंह में जाने देने के लिए तैयार नहीं थी। मां सुमन देवी वर्दी में ही थी। वह सदर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के द्वारा बताए जाने के बावजूद वह अपने बेटे को मरा हुआ मानने को तैयार नही हुई और मृत बेटे को अपने मुंह से ऑक्सीजन देने लगी।.इतना से मन नही भरा तो सीपीआर भी दी, लकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी। करीब घण्टे भर तक होमगार्ड मां ये सब करती रही अंत मे अपने मृत बेटे के शव को पकड़ कर अचेत हो गई।
मां के इस दृश्य को देख मौके पर मौजूद हर लोगो की आंखे नम हो गई। हर कोई मां की ममता उसके दया और पुत्र मोह की चर्चा करने लगा। इस दौरान कई लोगो ने इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद किया। थोड़ी ही देर बाद आरा के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो तैरने लगा। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह ग़मगीन हो रहा है। .मां कितनी बड़ी योद्धा होती है, फिलहाल यही चर्चा हो रही है इसकी चर्चा रुकने का नाम नही ले रहा।