बिहार : शादी के मंडप में मचा बवाल, नशे में धुत दूल्हा पहुंचा हवालात

Bihar-Wine-Dulha

रोहतास : बिहार के रोहतास के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार को एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हा नशे में धुत होकर बारात लेकर पहुंचा। शादी की खुशियां पल भर में गम और शर्मिंदगी में बदल गईं। दूल्हे की इस हरकत ने न सिर्फ दोनों परिवारों को मुश्किल में डाल दिया, बल्कि मामला थाने तक जा पहुंचा और दूल्हे राजा को शादी की जगह हवालात की हवा खानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि गया जिले के मुस्ताफाबाद से बारात मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में पहुंची थी। दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय और उसका मित्र कुमार ज्ञान शंकर पूरी तरह शराब के नशे में धुत थे। इतना ही नहीं, दूल्हे की गाड़ी से एक रॉयल स्टेग की शराब की बोतल भी बरामद की गई। किसी ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

जैसे ही पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्त के शराब पीने की पुष्टि की, लड़की पक्ष ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद बारातियों और रिश्तेदारों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया।

इस बीच, एक नया मोड़ उस वक्त आया जब दूल्हे की गर्लफ्रेंड भी अचानक शादी स्थल पर पहुंच गई। उसने पुलिस और दोनों पक्षों के परिजनों के सामने खुलासा किया कि अभिषेक पिछले कई वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है। उसे जैसे ही अभिषेक की शादी की खबर मिली, वह भी बारात के पीछे-पीछे यहां आ पहुंची।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूल्हे अभिषेक कुमार पांडेय और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भेज दिया गया। अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि दूल्हे ने पहले से ही शराब पी रखी थी और गाड़ी से भी शराब की बोतल मिली है।

इस घटनाक्रम के बाद सदर प्रखंड के लोक डिहरी निवासी अशोक तिवारी, जो लड़की के पिता हैं, ने शादी तोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से नहीं करेंगे जो नशे में धुत होकर बारात लेकर आए और जिसका चरित्र भी संदिग्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *