बाइक पर दोस्त को बैठाकर करना चाहता था स्टंट… मगर हो गया पोपट, वायरल हुआ Video

Biker-Stunt-Popat-Viral

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरह का वीडियो अलग-अलग समय पर वायरल होता ही रहता है। आप अगर दिन में 4 बार भी सोशल मीडिया पर जाएंगे तो हर बार आपको अलग-अलग वायरल वीडियो देखने को मिल ही जाएंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी डांस और अजीब हरकत करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी टैलेंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो स्टंट का ही है।

शख्स का स्टंट हो गया फेल : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि हेलमेट पहने हुए एक शख्स बाइक को चला रहा है। वहीं पीछे वाली सीट पर उसका दोस्त बैठा हुआ है। शख्स अपनी बाइक को मोड़ता है और सड़क पर व्हीली मारने की कोशिश करती है। बाइक के आगे वाले पहिए को उठाते ही शख्स अपने दोस्त के साथ नीचे गिर जाता है। इसके बाद उसका दोस्त अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाया। जो शख्स मदद करने आया, वो भी हंसते हुए ही आया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Kohled_Eyes_/status/1869041993869045763

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kohled_Eyes_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कोई नहीं हंसेगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्या धूम मचाई है। दूसरे यूजर ने लिखा- अचानक से मिस्टेक हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा- कूल बन रहा था ये। एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई बात नहीं, कभी-कभी हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *