बोकारो : झारखंड के बोकारो में नाबालिग छात्रा से चार युवकों ने गैंगरेप किया। शिकायत के बाद माराफारी थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चतरा के एक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्रा जो गर्मी के छुट्टियों में बोकारो अपने घर आई हुई थी। बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने बुधवार सुबह मामला सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार व विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया अरेस्ट : 16 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता की मां के लिखित शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता मूल रूप से रामगढ़ जिले से ताल्लुक रखती है। माता पिता माराफारी थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते है। मजदूरी कर अपने बच्ची को बेहतर तालीम दे रहे थे।
दोस्त के घर पानी पीने गई थी छात्रा : लड़की भी मेधावी है, वो फिलहाल चतरा स्थित एक आवासीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। गर्मी छुट्टी के बाद वो बोकारो परिजनों के पास आ गई। मंगलवार शाम मोबाइल बनवाने जा रही थी। गर्मी की वजह से प्यास लगी, तो ऋषि नामक एक दोस्त के घर पानी पीने गई। इस बीच चारों आरोपियों ने मुंह दबाकर दबोच लिया। एक कमरे में ले जाकर दो आरोपियों ने जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि दो आरोपी बाहर खड़े होकर देखरेख कर रहे थे। पीड़ित लड़की व परिजन इस घटना से सदमे में है। चारों आरोपी थाना क्षेत्र के सरदार मोहल्ला के रहने वाले है।