दिल्ली : कनॉट प्लेस में बम की खबर से मचा हड़कंप, LIC बिल्डिंग सील

bomb-threat-lic-building

नई दिल्ली : दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) बिल्डिंग में बुधवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची हैं और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा के मद्देनजर एलआईसी बिल्डिंग को एहतियातन खाली करा लिया गया है. यह घटना संसद मार्ग (पार्लियामेंट स्ट्रीट) थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है.

पुलिस के अनुसार बम की सूचना की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड बिल्डिंग की गहन तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे कॉल्स : यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में हाल के दिनों में स्कूलों को बम की धमकियां मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं. आज सुबह ही दिल्ली के पांच स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे. जो बाद में झूठे साबित हुए हैं. इन धमकियों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकियां अक्सर अफवाह या शरारत के तहत दी जाती हैं, लेकिन किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *