नई दिल्ली : ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लड़ाकू विमान अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. यह विमान पिछले पांच हफ्ते से केरल में खड़ा था. यह स्टेल्थ फाइटर जेट 14 जून को हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण तिरुवनंतपुरम इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हो गया था. तभी से ये वहीं खड़ा था. यह जेट UK से ऑस्ट्रेलिया जा रहा था. तभी तकनीकी खराबी आ गई थी.
F-35B आखिरकार आज सुबह तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भर गया. यह स्टेल्थ फाइटर जेट 14 जून को हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण इमरजेंसी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हो गया था. यह जेट UK से ऑस्ट्रेलिया जा रहा था. तभी इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद ये विमान चर्चा में आ गया.
मरम्मत के बाद विमान हुआ ठीक : ब्रिटेन से रॉयल नेवी की एक तकनीकी टीम खासतौर पर इसे ठीक करने के लिए केरल आई थी. इसे ठीक करने में करीब एक महीने का समय लग गया. मरम्मत के बाद यह विमान ठीक हो गया है. जिसके बाद इस जेट को उड़ान की मंजूरी दे दी गई और आज सुबह मंगलवार को इसे वापस रवाना कर दिया गया.
F-35B लड़ाकू विमान की खासियत है : F-35B लड़ाकू विमान की खासियत है कि यह दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक है. जिसकी कीमत करीब 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की है. यह ब्रिटेन के सबसे एडवांस स्टील्थ बेड़े का हिस्सा है. लड़ाकू विमान के ठीक होकर स्वदेश वापसी की उड़ान भरने पर ब्रिटिश उच्चायोग का बयान सामने आया है. उन्होंने विमान को ठीक करना और उड़ान भरने के लिए सक्षम बनाने के लिए भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट की टीमों के समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभार व्यक्त किया. और कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए तत्पर हैं.