मेघालय : भारत में अवैध रूप से घुसने पर छह बांग्लादेशी गिरफ्तार, BSF ने की बड़ी कार्रवाई

BSF-Bangladeshi-Arrested-Meghalaya

शिलांग : मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने छह बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनमें से कुछ पहले मुंबई में राजमिस्त्री का काम करते थे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इन सभी छह लोगों को शनिवार को तब पकड़ा गया, जब वे रोजगार की तलाश में फिर मुंबई जाने के लिए बांग्लादेश से मेघालय पहुंचे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई : उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ कर्मियों ने अभियान चलाकर छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, उनमें से चार पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले में और दो दक्षिणी गारो हिल्स जिले में पकड़े गए। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनमें एक महिला भी है, जिसने अपने पति का इलाज कराने के लिए मुंबई जाने की योजना बनाई थी।

मेघालय की बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों को संबंधित जिला पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मेघालय की बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा कठिन भौगोलिक आकृति, भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों के कारण बिना बाड़ के रह गया है।

कई घरों में तोड़फोड़, बांग्लादेशी नागरिक पर शक : पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के उमकियांग गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई घरों में तोड़फोड़ की और संदेह है कि ऐसा करने वाले ये बदमाश बांग्लादेशी नागरिक हैं। पुलिस के मुताबिक, इस बारे में ग्राम प्रधान की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बदमाश ग्रामीणों की कई चीजें लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *