कनाडा : ‘मैं अल्लाह का दूत…’ कहकर किया बखेड़ा, प्लेन हाईजैक-एयरपोर्ट बंद; फाइटर जेट हुए रवाना

Canada-Allah-Ka-Doot-Hijacker

नई दिल्ली/वैंकूवर : कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने और एक विमान चुराने के आरोप में पुलिस ने आतंकवाद के मकसद से अपहरण करने का मामला दर्ज किया है। कनाडाई पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय शहीर कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। कासिम पर वैंकूवर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक सेसेना विमान को चुराने का आरोप है।

ताजा मामले में कोई मिसहैपनिंग नहीं हुई तो एक शख्स ने खुद को अल्लाह का मैसेंजर बताते हुए ऐसा कांड किया कि लोग दहशत में आ गए। एक आरोपी ने प्लेन हाईजैक करने के साथ-साथ कनाडा के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक का संचालन ठप करा दिया।

आरोपी कनाडा का रहने वाला है। जैसे ने जैसे ही प्लेन हाईजैक करते हुए धार्मिक नारेबाजी की तो लोग अनहोनी की आशंका से सहम गए। इस बंदे ने कनाडा के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक का संचालन ठप किया। ऐसे में उस रूट से गुजरने वाली बाकी फ्लाइट्स को लेकर चिंता बढ़ गई। एक आशंका ये पैदा हुई कि विमान जल्द ही किसी चीज से टकरा जाएगा। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के मुताबिक, वारदात विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाइंग स्कूल में घटी।

जब 39 साल के शहीर कासिम ने एक फ्लाइट ट्रेनर को धमकाया और सेसना 172 विमान का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। यह विमान विक्टोरिया फ्लाइंग क्लब का है। जो दर्शनीय स्थलों की यात्रा, चार्टर और डिस्कवरी उड़ानों सहित सालाना लगभग 12,000 उड़ानें संचालित करता है।

‘मैं अल्लाह का दूत’ : जांच अधिकारियों ने कहा, ‘अपहरणकर्ता फ्लाइंग स्कूल पहुंचा और किसी फ्लाइट में यात्री बनकर घूमने का चार्ज पूछने लगा। कथित तौर पर छोटे विमान पर कब्जा करने के बाद, कासिम ने उड़ान भरी और रनवे के चक्कर लगाने लगा, जिससे 9 विमानों को डायवर्ट करने पड़े और एटीसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कासिम ने प्लेन हाईजैक करने के बाद कहा, ‘मैं अल्लाह का भेजा मैंसेजर हूं। जलवायु परिवर्तन से मानवता को बचाने और विश्व शांति के युग की शुरुआत करने के लिए भेजा गया मसीहा हूं।’

अगली तारीख में हो सकता है सजा का ऐलान : आरोपी कासिम ने कहा, ‘आर्कटिक समुद्री बर्फ दो साल के भीतर गायब हो जाएगी। ऐसा होगा तो आर्कटिक महासागर से भारी मात्रा में मीथेन निकलेगी। अचानक ग्लोबल वार्मिंग शुरू हो जाएगी। पृथ्वी, शुक्र में बदल जाएगी।

अमेरिकी जेट हुए मौके पर रवाना : उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने कासिम पर काबू पाने के लिए कई फाइटर जेट रवाना किए। हालांकि उससे पहले ही आरोपी जो ‘सेसना’ प्लेन उड़ा रहा था वो सुरक्षित लैंड हो गया।  हवाई जहाज से बाहर आते ही आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया।

कासिम जेल में है। उसका केस लड़ने के लिए अभी उसे वकील नहीं मिल पाया है। अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। कनाडा के कानून के तहत, विमान डायवर्ट कराके कासिम ने बड़ा अपराध किया है।

आरोपी ने विमान के चालक को डरा-धमकाकर विमान पर नियंत्रण कर लिया और लेकर उड़ान भरी और 64 किलोमीटर सफर किया। आरोपी ने घटना से पहले सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया कि अल्लाह ने उसे जलवायु परिवर्तन से मानवता को बचाने के लिए भेजा है। उसने कहा कि कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन की वजह से इंसान खत्म हो जाएंगे। आरोपी जलवायु को लेकर जागरुक रहा है और वह इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल से यात्रा भी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *