नई दिल्ली : हाल में ही कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने पीएम मोदी से बात की थी और उन्हें जी 7 के लिए निमंत्रण दिया था. जिसके बाद कनाडा सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने पत्रकार को जमकर धमकाया है. खालिस्तानियों ने उन्हें घेर लिया और धमकी भी दी है. खालिस्तानी यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्रकार का फोन भी छीन लिया.
क्या बोला पत्रकार : ये घटना वैंकूवर शहर के साप्ताहिक रैली के दौरान हुई. पत्रकार मोचा बेजिरगन ने ANI को बताया कि हमलावरों में एक ऐसा शख्स थो जो पिछले एक साल से उनका पीछा कर रहा था और उनकी गतिविधियों की निगरानी कर रहा था. उसमें एक ब्रिटेन का नागरिक है जो उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहा है और उसके लिए अपशब्द का प्रयोग कर रहा था. मोचा पिछले एक साल से कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड और यूके में खालिस्तानी प्रदर्शनों को कवर कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी रिपोर्टिंग से काफी लोग नाराज भी हैं. इसके अलावा आगे कहा कि अभी सिर्फ दो घंटे पहले मेरे साथ जो घटना हुई है उसकी वजह से मैं कांप रहा हूं, उनका व्यवहार गुंडों की तरह था उन्होंने रिकॅार्डिंग करने से रोकने की भी कोशिश की थी.
खत्म कर देंगे मोदी की राजनीति : इसके अलावा बेजिरगन ने कहा भारत और कनाडा के बीच का तनाव का कारण राजनीतिक विषय है. लेकिन यहां जो कुछ भी हो रहा है लोग उसे अनदेखा कर रहे हैं, लोग क्या कर रहे हैं, वे कैसे अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग कर रहे हैं साथ ही कि वे इंदिरा गांधी के हत्यारों का जश्न मना रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जी-7 में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की राजनीति खत्म कर देंगे. जब बेजिरगन उनसे पूछा कि क्या आप उनकी राजनीति को उसी तरह खत्म करने जा रहे हैं, जिस तरह आपने इंदिरा गांधी की राजनीति को खत्म किया था? वे कहते हैं कि हम इंदिरा गांधी के हत्यारों के वंशज हैं, और वे हिंसा के इन कृत्यों का महिमामंडन कर रहे हैं.