मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बनी वजह

cec-rajiv-kumar

नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. खराब मौसम के चलते उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रालम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे बैठे थे.

सूत्रों के मुताबिक मौसम खराब होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर स्टेट गवर्नमेंट के अधीन है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून से ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम जा रहे थे. मिलम में मौसम खराब होने के चलते रालम में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. इमरजेंसी लैंडिंग में कोई हताहत की सूचना नहीं है.

कल दिल्ली में की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. चुनाव आयोग के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा की गई थी. राजीव कुमार ने इन दोनों ही राज्यों के साथ विधानसभा की 48 और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की थी.

2022 में बने मुख्य चुनाव आयुक्त : राजीव कुमार 2022 में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए. राजीव कुमार के नेतृत्व में ही देश में पहली बार घर से वोटिंग की सुविधा की गई. राजीव फरवरी 2025 में इस पद से रिटायर होंगे. वे भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं.

चुनाव आयोग में आने से पहले राजीव भारत के फाइनेंस और आदिवासी जैसे विभाग के सचिव रह चुके हैं. राजीव कुमार ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली की प्रतिष्ठित सैंट स्टीफन कॉलेज से की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *