रायपुर : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में आईटीबीपी यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के चार जवान घायल हो गए, जिनमें से दो जवान बलिदान हो गए। अन्य दो की हालत सामान्य है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल सर्च अभियान से लौट रही थी।
बलिदान जवान :
- अमर पंवा
उम्र: 36
जिला: सतारा, महाराष्ट्र, आईटीबीपी 53वीं बटालियन - के राजेश
उम्र: 36
जिला: कडप्पा, आंध्र प्रदेश, आईटीबीपी 53वीं बटालियन