बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में रहने वाले मौलाना कारी बशीर ने गर्भवती पत्नी के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के परिजनों का आरोप है 11 जुलाई की रात किसी महिला को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी मौलान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। उसे गरम आयरन (प्रेस) से जलाया और अगली सुबह जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाया। हालत बिगड़ने पर महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मौलाना ने शव को बिना पुलिस को सूचना दिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए 13 जुलाई को यूपी ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस पूरे मामले में निजी अस्पताल की भूमिका भी बेहद संदिग्ध है। आरोप है कि जब महिला को अस्पताल ले जाया गया, तब उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक की 10 वर्षीय बेटी ने मोहल्ले वालों को दी। पहले स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की, फिर मृतक के परिजन और समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपी पति और उसके भाइयों पर हत्या का केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने मृतक का एक फोटो भी पुलिस को दिया है, जिसमें महिला को गंभीर रूप से घायल देखा जा सकता है।