चेन्नई : तमिलनाडु में चेन्नई के पेरुंगुडी रेलवे स्टेशन पर एक महिला से चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक बाबाजी उर्फ सौंदर है, जो विल्लुपुरम जिले का रहने वाला है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पेरुंगुडी रेलवे स्टेशन की घटना : जानकारी के अनुसार, कोट्टूरपुरम की रहने वाली रोजी, वेलचेरी के एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार शाम अपने घर जाने के लिए पेरुंगुडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठी थीं। उसी दौरान आरोपी बाबाजी उनके पास पहुंचा और बेंच पर उनके बगल में बैठ गया। कुछ ही देर में मौका मिलते ही उसने रोजी के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया।
पहले से मोबाइल चोरी के आरोप : इस घटना के बाद तिरुवानमयूर रेलवे पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गहन छानबीन के बाद, आज आरोपी बाबाजी उर्फ सौंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, बाबाजी पर पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप लगे हैं।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद : सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी आता है और महिला के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। थोड़ी देर घूमने के बाद आकर बेंच पर बैठ जाता है, जहां महिला शिक्षक बैठी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बीच, महिला टीचर से आरोपी कुछ बात भी करता है, फिर दोनों शांत बेंच पर बैठे होते हैं। इस दौरान आरोपी बार-बार महिला की चेन पर निहारता दिख रहा है। फिर, महिला शिक्षक की चेन खींचता और फरार हो जाता है।