IPL-18@2025 : कोलकाता ने जीता टॉस, चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

chennai-super-kings-vs-kolkata-knight-riders

चेन्नई : आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हो रहा है। केकेआर और सीएसके को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगी। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके की कमान संभालते नजर आएंगे।

केकेआर ने जीता टॉस : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। सीएसके ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं।

कप्तान धोनी पर रहेंगी निगाहें : सभी की निगाहें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी, जो इस मैच में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं लेकिन उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की कमी खलेगी।

कैसा होगा पिच का रुख : चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। उसे हालांकि अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी। रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की थी।

लगातार चार मैच हारा है सीएसके : चेन्नई की टीम को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है और इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *