RR vs CSK : चेन्नई ने जीता टॉस, राजस्थान को दिया बल्लेबाजी का न्योता

chennai-super-kings-vs-rajasthan-royals

नई दिल्ली : आज आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। रियान पराग की अगुआई वाली राजस्थान की टीम का अब तक इस टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है। वहीं, सीएसके को पिछले मैच में आरसीबी ने पटखनी दी थी। बहरहाल, इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जैमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सबः शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख रशीद, सैम करन।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट सबः कुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे, फजलहक फारुकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।

चेन्नई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उनकी टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। सैम करन की जगह जेमी ओवरटन को मौका मिला है जबकि दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर खेलेंगे। वहीं, राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जायसवाल और सैमसन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद : रॉयल्स के पास अब जोस बटलर जैसा धुरंधर बल्लेबाज नहीं है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। अब वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। हालांकि, टीम में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे ताबड़तोड़ ओपनर मौजूद हैं जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। वहीं, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा जैसे भारतीय गेंदबाजों में आत्मविश्वास का अभाव है। इसके अलावा उनके पास कोई बेहतर स्पिनर भी नहीं है। ऐसे में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

जडेजा और अश्विन से रहना होगा सावधान : वहीं, चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण भी इस बार उतना धारदार नहीं लग रहा है। मथीषा पथिराना और कलाई के स्पिनर नूर अहमद के अलावा भारतीय गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे। खलील अहमद नई गेंद से छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस प्रारूप में उतने खतरनाक नहीं रह गए। हालांकि, दोनों गुवाहाटी के हालातों से बखूबी वाकिफ हैं और अगर लाभ उठाने में सफल रहे तो रॉयल्स के बल्लेबाजों संजू सैमसन, पराग, शुभम दुबे, नीतिश राणा और ध्रुव जुरेल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *