महाराष्ट्र : कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव, यात्रियों में दहशत

child-murder-kushinagar-express

मुंबई : मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में लगे कूड़ेदान से एक 5 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजावाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक, हत्या का आरोप जिस व्यक्ति पर है, वह मृतक का रिश्तेदार (भाई) बताया जा रहा है. फिलहाल, जीआरपी और आरपीएफ मिलकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. इस घटना से यात्रियों में दहशत और सनसनी का माहौल है.

AC कोच में मिला मासूम का शव : जानकारी के अनुसार, बच्चे का शव लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच B2 के बाथरूम में मिला. वहां रखे कूड़ेदान में शव छिपाया गया था. जब यात्रियों ने इस संदिग्ध स्थिति को देखा तो वे सन्न रह गए और तुरंत रेलवे स्टाफ को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यात्रियों में फैली दहशत : ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगह पर मासूम का शव मिलने से यात्रियों में दहशत फैल गई. पुलिस और रेलवे अधिकारी तुरंत पहुंचे और कोच की गहन तलाशी ली. यात्रियों को पूछताछ के लिए रोका गया और मामले की पूरी जानकारी जुटाई गई. घटना बेहद गंभीर है और किसी भी एंगल को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा.

मामले की जांच में जुटी जीआरपी : पुलिस की शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. सूत्रों के मुताबिक, बच्ची का अपहरण किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके ही रिश्तेदार ने किया था. मामले में बच्ची के मौसेरे भाई की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने उससे जुड़े कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संभावित सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *