यूरोप : अब noyb ग्रुप ने TikTok-WeChat जैसे चीनी ऐप्स पर लगाया गंभीर आरोप, लग सकता है ताला

Chinese-Apps-in-Europe

नई दिल्ली : कुछ लोकप्रिय चीनी ऐप्स जैसे TikTok, WeChat और AliExpress एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इन ऐप्स पर यूजर्स का डाटा चोरी करने के गंभीर आरोप लगे हैं. यूरोपियन यूनियन (EU) में एक Austrian Advocacy Privacy Group ने इन ऐप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि ये ऐप्स यूरोपीय गोपनीयता (प्राइवेसी) कानूनों का पालन नहीं कर रहे हैं.

क्या है असली समस्या? : यूरोपीय नियमों के मुताबिक, हर यूजर को अपना डेटा डाउनलोड करने का अधिकार होना चाहिए. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, TikTok, WeChat और AliExpress में ये सुविधा ही नहीं है. ये सीधे तौर पर प्राइवेसी उल्लंघन है. ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook और Instagram यह सुविधा देते हैं, लेकिन इन चीनी ऐप्स में इसका अभाव है.

एक प्रमुख प्राइवेसी ग्रुप noyb (None Of Your Business) ने इस मुद्दे को उठाया है. इस ग्रुप का दावा है कि कई चीनी ऐप्स यूजर डेटा को एक्सेस करने या डाउनलोड करने की कोई सुविधा नहीं देते. इसके अलावा, यह भी आरोप है कि ये ऐप्स चुपचाप यूजर्स की जानकारी चीन भेजते हैं.

कौन है noyb ग्रुप? : noyb एक यूरोपीय प्राइवेसी एडवोकेसी ग्रुप है जो पहले भी Apple, Google (Alphabet) जैसी बड़ी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चुका है. अब इसने 6 चीनी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इनका कहना है कि ये ऐप्स यूजर्स की जानकारी अवैध तरीके से चीन भेजते हैं, जो EU कानून के खिलाफ है.

पहले भी घिर चुकी हैं चीनी कंपनियां : ये पहली बार नहीं है जब चीनी कंपनियों पर डेटा चोरी का आरोप लगा हो. इससे पहले भी कई बार यह सामने आ चुका है कि चीनी ऐप्स यूजर डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर नहीं करते. भारत में भी इसी तरह की चिंताओं के चलते 2020 में TikTok समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था.

क्या हो सकता है आगे? : अगर यूरोपीय यूनियन इन शिकायतों को गंभीरता से लेता है, तो इन ऐप्स पर बैन लगाया जा सकता है. इससे पहले भारत में भी ऐसे ही कदम उठाए जा चुके हैं. अब यही रुख यूरोप अपना सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *