चीन : बर्फ नहीं मिली तो शहर में बिछा दी रुई, फिर पिटवा ली भद्द; टूरिस्ट स्पॉट अस्थायी रूप से हुआ बंद

Chinese-Fraud-Tourist

नई दिल्ली/सिचुआन : छोटे-मोटे डुप्लीकेट सामान बेचने वाले चीन ने अब तो हद ही कर दी. चीन ने आर्टिफिशियल बर्फ बनाकर अपने यहां घूमने आए पर्यटकों को ठगने का काम किया है. पकड़ में आने के बाद चीन के इस टूरिस्ट स्पॉट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. इसके लिए टूरिस्ट स्पॉट की ओर से माफी भी मांगी गई है. दरअसल यहां पर्यटकों को बर्फ के नाम पर उल्लू बनाया जा रहा है.

बर्फ की जगह बिछाई रुई : ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के चेंगदू में स्थित स्नो विलेज यानी बर्फीले गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बर्फ की जगह रुई और साबुन के झाग का इस्तेमाल किया जा रहा है. मामला पकड़ में आने पर 8 फरवरी 2025 को माफी मांगी गई. जनवरी के महीने से यह स्नो विलेज पर्यटकों के लिए खुला था. इस दौरान पर्यटकों ने शिकायत की थी कि जंगलों और कॉटेज के ऊपर बर्फ की जगह साबुन के पानी में मिलाई गई रुई थी.

नाराज हुए पर्यटक : मामले को लेकर एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कि उनके साथ धोखा हुआ है. वहीं दूसरे विजिटर ने लिखा,’ टिकटों पर दिया गया विवरण सही है, लेकिन बर्फ नकली है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’ मैं बर्फ देखना चाहता था, लेकिन मुझे रुई देखने को मिला. मैं स्तब्ध हूं.’ बर्फ को लेकर टूरिस्ट स्पॉट के मैनेजमेंट साइट पर काम करने वाले एक वर्कर ने स्वीकार किया कि बर्फ की जगह रुई का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि जनता से मिली कड़ी आलोचना के बाद इसे साफ कर दिया गया.

कंपनी ने मांगी माफी : बता दें कि लोगों की ओर से कड़ी नाराजगी जाहिर करने के बाद टूरिस्ट साइट को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर टूरिस्ट जोन कंपनी ने कहा कि उनकी ओर से बर्फ जैसा वातावरण बनाने के लिए रुई का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि उन्हें इससे कोई अच्छा रिजल्ट नहीं मिला. वहीं इससे पर्यटकों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. कंपनी ने इसके लिए पर्यटकों से माफी मांगी. बता दें कि चीन को क्लाइमेट चेंज के कारण इन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वह पर्यटकों को अपनाने के लिए इस तरह के पैंतरे अपनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *