केकड़ी : केकड़ी में प्रतिबंधित चायनीज मांझे की चपेट में आने से मोटर साईकिल सवार एक युवक का गला कट गया। चायनीज मांझे से बचने की कोशिश में उसकी उंगलियां भी कट कर लहूलुहान हो गईं। नाक पर भी कट लग गया। युवक को घायल अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार किया गया।
केकड़ी शहर में दर्जनों दुकानों पर प्रतिबंध के बावजूद चायनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, मगर जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद करे बैठे हैं। इसका खामियाजा एक युवक को उठाना पड़ा। मोटरसाइकिल से जाते समय इस मांझे की चपेट में आकर उसकी जान पर बन आई। वह गंभीर रूप से चोटग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उसके जीवन का संकट टल गया। युवक के घावों पर 12 टांके आए। जिसे अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी अनुसार कटला मस्जिद क्षेत्र निवासी इरफान उर्फ लाला शेख पुत्र आरिफ शेख अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सावर रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान सावर रोड पर अचानक से युवक के गले में चाइनीज मांजा उलझ गया। युवक ने हाथों से चाइनीज मांझे को हटाने का प्रयास किया तो हाथ की दो उंगलियां कट गईं। चायनीज मांझे से युवक का नाक भी कट गया। युवक के चेहरे से खून बहने लगा।
हादसे को लेकर पहले तो मोटरसाईकिल के पीछे बैठा इरफान का साथी कुछ समझ नहीं पाया। बाद में युवक ने मोटर साईकिल को रोका। इसके बाद पीछे बैठे साथी ने रुमाल व कपड़ों से खून को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आसपास मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक को लहुलुहान हालत में उसके साथी ने राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर युवक के नाक, गले और अंगुलियों में करीब 12 टांके आए हैं। युवक को दो दिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
बता दें कि शहर में प्रतिबंध के बावजूद चायनीज मांझे की दर्जनों दुकानों पर धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जिसका खामियाजा लोगों और बेजुबान पक्षियों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते चायनीज मांझा शहर में खुलेआम बेचा जा रहा है।
आयुक्त, नगर परिषद केकड़ी, विक्रम जोरवाल ने कहा कि चायनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद अगर किसी दुकानदार द्वारा चायनीज मांझा बेचा जा रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।