Online Fraud : कई देशों में फैले चीनी नागरिक कर रहे हैं फ्रॉड, म्यांमार ने 1000 चाइनीज को भेजा बीजिंग

Chinese-Online-Fraud

नई दिल्ली/बैंकॉक : चीन के लोगों से सावधान हो जाइये, क्योंकि चीनी नागरिक कई देशों में घुसकर आपकी जेब को ऑनलाइन चूना लगा रहे हैं। म्यांमार में ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने वाले चीनियों की गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद पूर्वी म्यांमार में ऑनलाइन घोटाला केंद्रों में काम करने वाले 1,000 से अधिक चीनी नागरिकों को हवाई मार्ग से बीजिंग पहुंचाने की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। म्यांमार ऐसे फ्रॉड को खोजकर बीजिंग वापस भेज रहा है।

इन नागरिकों को म्यांमार से थाईलैंड ले जाया गया और चार्टर्ड (किराये के) विमानों से चीन रवाना किया गया। थाईलैंड, चीन और म्यांमार ने पिछले महीने धोखाधड़ी केंद्रों को बंद करने के लिए समन्वित प्रयास किए हैं, जो प्यार भरी झूठी बातों में फंसाकर, फर्जी निवेश का झांसा देकर और अवैध जुआ योजनाओं के माध्यम से दुनिया भर के लोगों से अरबों डॉलर ठगते थे।

कई देशों में फैले हैं चीनी फ्रॉड नागरिक : अनुमान है कि दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य जगहों से सैकड़ों हजारों लोग म्यांमार, कंबोडिया और लाओस में ऐसे केंद्रों पर काम करते हैं, जिनमें से कई लोगों को दूसरी कोई नौकरी देने के झूठे बहाने से भर्ती किया गया था। थाईलैंड के अधिकारियों ने हाल में कहा कि म्यांमार से ऑनलाइन घोटाला केंद्रों से 10,000 लोगों को वापस लाया जा सकता है। अब तक, चीनी नागरिकों को वापस लाने के लिए 16 उड़ानें, या लगभग चार उड़ानें प्रतिदिन निर्धारित की गई हैं जिनके साथ पुलिस होगी। वापसी करने वाले चीनी नागरिकों की अनुमानित 1,041 की बड़ी संख्या के कारण थाईलैंड ने अधिकांश प्रक्रिया और चीन लौटने पर उनकी जांच बीजिंग को करने की अनुमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *