असम : ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे सांसद गौरव गोगोई, CM सरमा का कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला

CM-Himanta-vs-cong-Gogoi-Assam

गुवाहाटी : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने उनके पाकिस्तान दौरे का जिक्र किया है. सीएम ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था. यह कोई पहली बार नहीं है जब गोगोई को सरमा ने आड़े हाथों लिया है. इसके पहले भी लगातार वो सवाल पूछते रहे हैं.

पाकिस्तान के साथ कर रहे हैं काम : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यह कह रहा हूं. हमारे पास इसके दस्तावेज हैं. वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे. वह निश्चित रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए वहां गए थे. आगे कहा कि वह पाकिस्तान की इस्टैब्लिशमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे थे.  वह सरकार के बुलाने पर गए थे जो एक खतरनाक मिसाल है.

कब पेश करेंगे सबूत? : साथ ही साथ कहा कि गृह विभाग कब निमंत्रण भेजता है? यह केवल प्रशिक्षण देने के लिए होता है. विदेश मामलों (विभाग) या किसी विश्वविद्यालय से निमंत्रण पूरी तरह से अलग बात है. यह विदेश मामलों या सांस्कृतिक विभागों से नहीं था. वह पाकिस्तान के गृह विभाग से सीधे निमंत्रण पर वहां गए थे और बताया कि सरकार के पास गोगोई की हरकतों के सबूत हैं और सत्यापन के बाद जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा, उनके सभी रास्ते बंद हो चुके हैं, हमने सबूत देखे हैं. हमें केवल कागजात प्राप्त करने के लिए सितंबर तक का समय चाहिए. हमें एक नोटिस जमा करना होगा और फिर दूतावास हमें दस्तावेज प्रदान करेगा. 10 सितंबर अंतिम तारीख है और कृपया उस समय तक इस बारे में फिर से न पूछें.

पत्नी पर लगाया था आरोप : इससे पहले सरमा ने आरोप लगाया था कि भारत में रहते हुए और काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त कर रही हैं. अगर हम पाकिस्तान के समर्थन में बात करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो हम गौरव गोगोई के पाकिस्तान दौरे के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं. गौरव गोगोई भगवान नहीं हैं. गौरव गोगोई को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था या नहीं. क्या उन्होंने अपने बच्चों से सलाह करके उनकी नागरिकता बदली या खुद फैसला किया. उनकी पत्नी ने 19 बार पाकिस्तान की यात्रा क्यों की? अगर वे जवाब नहीं देते हैं, तो हिमंत बिस्वा सरमा अच्छी तरह जानते हैं कि जवाब कैसे हासिल किया जाए.

गौरव गोगोई का पलटवार : सीएम सरमा के आरोप के बाद गौरव गोगोई ने कहा, मैं असम के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. किसी कारण से, जो उन्हें ही पता है, मैं असम में प्रवेश करने के बाद से ही उनके रडार पर हूं. उन्होंने पिछले 13 वर्षों में मेरे बारे में कई निराधार टिप्पणियां की हैं. सबसे हालिया टिप्पणी पागलपन और बेतुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *