थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बिना शर्त रुकी जंग, मलेशिया में सीजफायर का ऐलान

combodia-thailand-war

नई दिल्ली : थाईलैंड और कंबोडिया ने सीजफायर का ऐलान किया है. मलेशिया में आमने-सामने की बैठक में दोनों देशों ने बिना शर्त लड़ाई रोकने की बात कही है. मलेशिया में सोमवार सुबह से ही कंबोडिया और थाईलैंड के प्रतिनिधि बैठक कर रहे थे. 25 जुलाई से दोनों देशों के बीच लड़ाई चल रही थी.

कंबोडिया और थाईलैंड चीन के पड़ोस में स्थित है. दोनों के बीच सीमा का विवाद है, जिसके कारण आपस में दोनों कई मौकों पर भिड़ते रहते हैं. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर ने दोनों देश के बीच सीजफायर की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कहा है थाईलैंड और कंबोडिया कई दिनों से चल रहे सीमा संघर्ष को समाप्त करने के लिए तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.

दोनों के बीच लड़ाई क्यों हुई थी : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 900 किमी की सीमा है. इसी सीमा पर एक शिव की मंदिर स्थित है. थाईलैंड और कंबोडिया दोनों का दावा इस मंदिर पर है. 25 जुलाई को थाईलैंड ने आरोप लगाया कि कंबोडिया ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया.

कंबोडिया के इस हमले में थाईलैंड के 16 लोग मारे गए. थाईलैंड ने इसके बाद एफ-16 से अटैक शुरू कर दिया. दोनों के जंग में 1 हजार से ज्यादा लोगों को इलाके से विस्थापित होना पड़ा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने की थी पहल : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैंने दोनों देशों से बात की है. दोनों युद्ध विराम को लेकर उत्सुक हैं. दोनों बात करने जा रहे हैं और जल्द ही यह लड़ाई खत्म हो जाएगी. पूरे मामले में मार्क रूबियो भी एक्टिव थे.

डोनाल्ड ट्रंप से पहले चीन ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की बात कही थी, लेकिन थाईलैंड ने मध्यस्थता के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ईरान और इजराइल में भी सीजफायर करा चुके हैं. जून 2025 में दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत हुई थी. 12 दिनों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध रुकवाया. ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच भी आंशिक युद्ध विराम करा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *