नई दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक वीरेंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को ED ने वीरेंद्र के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान 12 करोड़ से ज्यादा कैश और सोना चांदी बरामद हुआ था. इसके साथ ही एक करोड़ से ज्यादा विदेश करेंसी बरामद की गई है.
बेंगलुरु की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 और 23 अगस्त को देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के विधायक के.सी. वीरेंद्र और उनके करीबियों से जुड़ा हुआ है.
छापेमारी के दौरान 12 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद : सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमों ने एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं. गोवा में भी ईडी ने पांच बड़े कैसीनो पपीज़ कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज़ कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसिनो पर तलाशी ली.
छापेमारी के दौरान ईडी को करीब 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी करंसी भी शामिल है, लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और चार लग्जरी गाड़ियां मिलीं हैं. इसके अलावा 17 बैंक खाते और 2 लॉकर भी फ्रीज कर दिए गए हैं.
बेटिंग साइट्स से कमाया पैसा : जांच में सामने आया है कि विधायक वीरेंद्र कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स जैसे King567 और Raja567 चला रहे थे. उनका भाई के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियांडायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम 9 टेक्नोलॉजीज के ज़रिए यह धंधा संभाल रहा था. वहीं, एक और भाई के.सी. नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं.