RR vs CSK : धोनी-जडेजा भी नहीं दिला पाए चेन्नई को जीत, राजस्थान ने रोमांचक मैच में मारी बाजी

CSK-Rajasthan-Jeet

मुंबई : आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 रन से हराकर सीजन में पहली जीत हासिल की. उसने गुवाहाटी में रविवार (30  मार्च) को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की. राजस्थान को इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, चेन्नई को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली है.

मैच में टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जेमी ओवर्टन ने एक छक्का लगाकर टीम को मैच में लाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई चमत्कार नहीं कर सके.

धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई को 4 ओवरों में 54 रनों की आवश्यकता थी. उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 20 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की, लेकिन उनका प्रयास टीम के काम नहीं आ सका. धोनी आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को कैच दे बैठे. उन्होंने 11 गेंद पर 16 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. जेमी ओवर्टन 4 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई के टॉप-5 बल्लेबाजों में सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ का ही बल्ला चला. उन्होंने 44 गेंद पर 63 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋतुराज के अलावा राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. त्रिपाठी ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 10 गेंद पर 18 रन बनाए. ओपनर रचिन रवींद्र खाता नहीं खोल पाए और विजय शंकर ने 9 रन बनाए. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

राजस्थान के लिए नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 36 गेंद पर 81 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके और 5 छक्के लगाए. रियान पराग ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. संजू सैमसन ने 16 गेंद पर 20 और शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंद पर 19 रन बनाए. चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *