चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन के 8वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनों ही टीमों ने इस नए सीजन का आगाज शानदार जीत के साथ किया है, जिसमें सीएसके की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी तो वहीं आरसीबी की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें दूसरी जीत पर होगी। सीएसके की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे तो वहीं आरसीबी की टीम पहले नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमों की इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – सुयश शर्मा, रसिक डार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।
चेन्नई सुपर किंग्स – शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की प्लेइंग 11 : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
चेन्नई सुपर किंग्स करेगी पहले गेंदबाजी : चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव देखने को मिला है।