नई दिल्ली : भारत के विरोध में पाकिस्तानी किसी भी हद तक जा सकते हैं. भारत से हार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजनकर्ता होने के बावजूद सबसे पहले पाकिस्तान ही सीरीज से बाहर हुआ तभी से उनको ऐसा सदमा लगा है कि बहकी बहकी बातें कर रहे हैं. वो आज सुबह से अपने टीवी चैनलों के कैमरों और यू-ट्यूबर्स के शो में कह रहे हैं- ‘न्यूज़ीलैंड का है कप ये, ले गए हैं वो, ये मेरी बात आप रिकॉर्ड कर लें। न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीत गया. मेरा दिल कह रहा है न्यूजीलैंड जीते, क्योंकि इंडिया ने ये फाइनल हमसे छीना है. मैं तो कंफर्म चाहता हूं कि 100% की न्यूज़ीलैंड जीते. मैं नहीं देखना चाहता उनको खुश, मैं चाहता हूं वो रोएं बैठकर, उनकी अवाम भी रोए, जिस तरह हम पर गुजर रही है.
न्यूजीलैंड के लिए पढ़ी थी दुआ, लेकिन काम न आई : पाकिस्तानी कह रहे हैं कि जैसे 92 के वर्ल्ड कप में इंडिया फाइनल हारा था ना, उन्होंने सदका नहीं निकाला था, न्यूजीलैंड ने सदका निकाला है, अब न्यूजीलैंड जीतेगा. इंडिया वालों शोक मनाओ… तोड़ने के लिए टीवी लाओ… वहीं कुछ लोग पाकिस्तान के खिलाड़ियों और बोर्ड को कोस रहे हैं और ये कह रहे हैं कि अगर शर्म बाकी हो तो डूबकर मर जाओ. क्योंकि मुंह दिखाने लायक तो पाकिस्तानियों तुम बचे नहीं हो.
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए! : आखिर क्या कुछ नहीं किया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान ने पता है दुबई में जिस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. उस वक्त पूरा पाकिस्तान भारत की हार की दुआएं मांग रहा था. खाली पेट रोजा रखकर टीम इंडिया को कोसा जा रहा था. फिर भी इंडिया ने सेमीफाइनल जीता और फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटककर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर लिया . इस तरह से पाकिस्तानियों के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए.
लोग कह रहे हैं जानते हैं कि न्यूजीलैंड फाइनल में पाकिस्तान का नया-नया अब्बा बना था. क्योंकि इससे पहले तक पाकिस्तान का अब्बू ऑस्ट्रेलिया था. लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को भारत ने सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखाया. पाकिस्तानी लोग न्यूज़ीलैंड-न्यूज़ीलैंड चिल्लाने लगे यानी जो भारत के खिलाफ होगा वो पाकिस्तान का बाप होगा. वो कह रहे हैं एक्चुअली ये सीन है कि हमारी क्रिकेट बोर्ड भिखारी है, उनका क्रिकेट बोर्ड पैसे दे देता है हम चुप कर जाते हैं. मैं ये कह रहा हूं कि हमारी सरकार और हमारे क्रिकेट बोर्ड में ताकत नहीं है, अगर इधर इमरान खान होता, रमीज राजा PCB का चेयरमैन होता, इंडिया के बड़े-बड़े आकर खेलते.
मेरा दिल है न्यूज़ीलैंड जीते क्योंकि इंडिया ने ये फाइनल हमसे छीना है, तो मैं तो कंफर्म चाहता हूं कि 100% की न्यूजीलैंड जीते और जैसे आज इनके स्पिनर्स ने ग्रिप दिखाई है ना तो न्यूजीलैंड को ही जीतना चाहिए. मैं इसलिए चाहता हूं कि इंडिया ही जीते जाएगा तो हमारा क्या फायदा है.
तोते ने भी पाकिस्तान के तोते उड़ा दिए : कुछ लोग जो इंडिया के खिलाड़ियों के फैन हैं उनका कहना है कि ये मूंग और मसूर की दाल, चले थे भारत को हराने. देखा ना फाइनल मैच में तुम्हारे फेवरेट न्यूजीलैंड को किस तरह दौड़ा-दौड़कर रोहित शर्मा ने मारा. आपको बता दें कि पिछले कई दिन से आधे से ज़्यादा पाकिस्तान न्यूजीलैंड की जीत की दुआ मांग रहा था. पाकिस्तान के चाहने वाले कुछ यू-ट्यूबर तो इतने उतावले थे कि भविष्यवाणी करने वाले तोते के पास पहुंच गए. लेकिन मजे की बात तो ये कि तोते ने भी इनके तोते उड़ा दिए.
चलो मियां मिट्ठू सोच-समझकर जैसा लगे वैसी पर्ची निकाल, ओह, पर्ची निकल आई है. रिपोर्टर एंकर ने कहा, इस पर्ची को खोलने से पहले मैं एक बार अपने कैमरामैन को कहूंगी कि घुमाए और दिखाए कि इस वक्त कितनी अवाम यहां पर खड़ी हुई है और वो मैच की भविष्यवाणी को जानना चाहती है.
अच्छा, मियां मिट्ठू ने पर्ची निकाल ली है और उसपर लिखा है इंडिया, इंडिया जीतेगा इंशाअल्लाह और इंशाल्लाह इंडिया जीत गया.