श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में शनिवार को तीन शव बरामद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शालीमार घाट के पास फोरशोर रोड पर डल झील में ये शव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों शव महिलाओं के हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को कानूनी और चिकित्सकीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा तीन शव में से दो नाबालिग हैं.
श्रीनगर : डल झील में तीन शव मिलने से घाटी में फैली सनसनी
